5 जुलाई को सोनपुर घाटी में स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई थी घटना
अहरौरा,मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनपुर घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास 5 जुलाई को हुए हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताया जाता है कि युवक की हत्या आशनाई के चक्कर में हुई थी । चौकी प्रभारी अहरौरा नगर इंद्रजीत यादव ने बताया की ग्राम सोनपुर घाटी में स्थित हनुमान मन्दिर के पास पांच जुलाई को विकास पुत्र अमरेश चन्द्र निवासी एकली, थाना अहरौरा का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा फॉरेंसिक, डॉग स्क्वाड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिजनो से वार्ता में नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया था । मृतक के पिता अमरेश चन्द्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्या सहित अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद हत्या में शामिल अभियुक्त ललित बैगा पुत्र कन्हैया निवासी बनरदेवा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त ललित बैगा की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया ।
चौकी प्रभारी इंद्रजीत यादव ने बताया कि घटना की रात चार लोग मिलकर आपस में बनाए खाए थे इसके बाद प्रेम प्रपंच को लेकर विवाद हो गया इसी में बैगा सहित इसके अन्य साथियों ने मिलकर विकास की पत्थर से मारकर हत्या कर दिया पुलिस दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है ।