विकसित भारत संकल्प यात्रा ने उतर प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों तक अपनी पहुँच बनाई

Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर गौतम बुद्ध नगर,सहारनपुर और फर्रुखाबाद में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

पहुंच और सहभागिता के अभूतपूर्व प्रदर्शन में, भारत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी पहल, विकसित भारत संकल्प यात्रा ने उतर प्रदेश के सुदूरवर्ती कोनों तक पहुंचने में केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रमुख कार्यक्रमों के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करने में उल्लेखनीय प्रगति की है।उतर प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर गौतम बुद्ध नगर,सहारनपुर और फर्रुखाबाद में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

गौतम बुद्ध नगर
 विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर जिले के गावों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान शासन की प्रमुख योजनाओं से कृषकों एवं जन सामान्य को जागरुक करते हुए वंचितों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार के नेतृत्व में  ग्राम पंचायत आकिलपुर जागीर विकासखंड बिसरख में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कृषकों की सहायता के लिए कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारी, जिसमें सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग जैसे कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों व अग्रणी बैंक प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वंचित लाभार्थियों का चयन भी अधिकारियों के माध्यम से किया गया ताकि शासन की लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।


सहारनपुर
 जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शासकीय योजनाओं से जुड़ी जागरूकता बढाने के लिए 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।  इस संबंध में आज ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गई ।  जिलाधिकारी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलाई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के अन्तर्गत अपनी प्रमुख योजनाओं एवं मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाना सुनिश्चित करें।   
 

फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुईं। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराईं गई।  बैठक बताया गया कि 22 नवंबर 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जाएगी।  जिसमें सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी/ लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना कर सफल बनाना है।


 उक्त यात्रा के तहत जनपद की समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर  संतृप्त करना है। जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनकी सफलता की कहानियों का भी प्रचार प्रसार करना है। जिन पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको चिन्हित करना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.