मेजा उर्जा निगम में अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

Spread the love

 प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम में विजयदशमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेजा ऊर्जा नियम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  कमलेश सोनी तथा अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी एवं अन्य महाप्रबंधक द्वारा प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना के साथ की गई। तत्पश्चात  कमलेश सोनी द्वारा रावण के प्रतीक स्वरूप पुतले का दहन किया गया एवं इसके साथ-साथ कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का भी दहन किया गया। इस कार्यक्रम में रावण, कुंभकरण तथा मेघनाथ के पुतलों के दहन के अतिरिक्त शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया । विजयदशमी के इस पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम परियोजना के आवासीय परिसर में रहने वाले सभी कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारी एवं परिवार के सदस्यों ने आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया।

अपने संबोधन में  कमलेश सोनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम ने सभी कर्मचारियों को एवं उनके परिवार के सदस्यों को विजयदशमी की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी से अनुरोध किया कि प्रभु श्री राम के जीवन से हमें प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है तथा किसी भी कठिनाई से विचलित नहीं होना है।

 विजयदशमी के अवसर पर दशहरा मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए खेलने कूदने के स्टॉल के साथ-साथ विभिन्न प्रकारके व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए जिसका सभी ने आनंद उठाया। आज के इस कार्यक्रम के साथ ही एक सप्ताह तक चलने वाले नवरात्र उत्सव एवं विजयदशमी समारोह का भी समापन हो गया। इस कार्यक्रम में  अजीत बसाक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  पीके साबित,  महाप्रबंधक (संविदा सामग्री) /उत्सव समिति के अध्यक्ष, चंद्रशेखर महाप्रबंधक (परियोजना)  अनिल बवेजा महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) तथा उत्सव समिति के सदस्य एवं अपराजिता महिला समाज की पदाधिकारीगण, कार्यपालक संगठन के अध्यक्ष एवं महासचिव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.