नगर के सहुवाईन पोखरे पर हुआ राम रावण युद्ध, सुरक्षा के ब्यापक प्रबंध
अहरौरा, मिर्जापुर / विजयादशनी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक सकुशल संपन्न हुआ। नगर के सहुवाईन पोखरे पर विजयादशमी का मेला लगा जहां राम रावण युद्ध में राम ने रावण का बध किया। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए थे। विजयादशमी को नगर के सहुवाईन पोखरे पर मेले का अयोजन किया जाता है जहां राम, लक्ष्मण, सीता पहले से मौजूद रहते हैं शाम को लगभग साढ़े पांच रावण अपनी सेना के साथ आता है और छः बजे राम रावण युद्ध प्रारम्भ होता है और लगभग आधे घंटे तक भयंकर युद्ध होता है इसके बाद राम रावण का बध कर देते है और मेला समाप्त हो जाता है।
मेले मे रेवड़ी चूड़ा की खरीददारी लोगों ने जमकर किया और मेला घूमने का लुफ्त उठाया।पोखरे पर मेला होने के कारण अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह द्वारा पोखरे की बैरेकेडिंग कराई गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में उप जिलाधिकारी चुनार,क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी नगर इन्दु भूषण सहित पुलिस फोर्स तैनात रही।