रांची। केंद्रीय कोयला लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय “फेस्टिवल डी सीसीएल” सतर्कता महोत्सव का समापन 03 नवंबर 2024 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत यह महोत्सव ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस महोत्सव के दौरान रचनात्मक फेस पेंटिंग, स्ट्रीट पेंटिंग, एकल गीत, समूह नृत्य, पॉट पेंटिंग, ग्रुप बैंड, और लाइव पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें “भ्रष्टाचार को ना कहें” और “ईमानदारी को बढ़ावा दें” जैसे विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया, जिनके उत्साह और रचनात्मकता ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि सतर्कता और नैतिकता का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।
समापन समारोह में सीवीओ पंकज कुमार और निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पंकज कुमार ने थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की प्रगति” पर अपने विचार साझा किए और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। महोत्सव के अंतर्गत जनजातीय नृत्य, गणेश वंदना, और “विविधता में एकता” जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य लोगों को ईमानदारी और पारदर्शी व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था।