सतर्क व सावधान रहे, उम्मीदवार केवल आरआरबी और आरआरसी की अधिकृत वैबसाइट से ही आवेदन करें
नई दिल्ली/ उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग, द्वारा रेलवे मे भर्ती के लिए फर्जी आवेदन पत्रों को पकड़ा गया है। सतर्कता विभाग द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की गई है और यह पाया गया है कि अधिकारियों के पदनाम और साथ ही उसमें उल्लिखित पते सही नहीं हैं। इसलिए यह स्पष्ट है कि आवेदन पत्र पूरी तरह फर्जी है। उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया केवल आरआरबी और आरआरसी की अधिकृत ऑनलाइन वैबसाइट से एप्लिकेशन मोड के माध्यम द्वारा पारदर्शी व सूचीबद्ध तरीके से की जाती है | उम्मीदवारों को केवल भारतीय रेलवे की अधिकृत वेबसाइटों पर दिये गए दिशा निर्देशों का ही पालन करना चाहिए।
आरआरसी एनआर के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org है। आरआरसी/एनआर की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफ़लाइन तरीके से भरा/आवेदित एप्लिकेशन लैटर स्वीकार नहीं किया जाता है। उत्तर रेलवे सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर उम्मीदवारों को सुझाव देता हैं कि वे जालसाजों से सतर्क व सावधान रहें |