एनटीपीसी विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना में दिनांक 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के विंध्य क्लब में वॉकथान का आयोजन किया गया। यह वॉकथान विंध्य क्लब से आरंभ होकर हॉस्पिटल के रास्ते होते हुये मुन्ना गैरेज तक एवं पुनः उसी रास्ते से होते हुये विंध्य क्लब पर समाप्त हुई।

तत्पश्चात एनटीपीसी-विंध्याचल सतर्कता विभाग द्वारा परियोजना के प्रशासनिक भवन में सतर्कता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन मे भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। जिसका थीम है- “भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत”।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास एवं समस्त महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। तत्पश्चात परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) नायक नें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सभी ने बारी बारी से भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए अपने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) एस आर दान ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सुझाव, नारा प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, शपथ समारोह, कार्यशाला, निबंध, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मानव शृंखला, पैनल चर्चा आदि आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे मे विस्तार से जानकारी के साथ ही भ्रष्टाचार के रोकथाम हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.