आई॰एस॰पी॰ द्वारा कुल्टी में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

Spread the love

आसनसोल।आई॰एस॰पी॰ के सतर्कता विभाग ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वी॰ए॰डब्ल्यू॰) 2024 अभियान के सेल ग्रोथ वर्क्स, कुल्टी में एक विक्रेता-ग्राहक बैठक (वेंडर-वेंडी मीट) का आयोजन किया, जिसमें विक्रेता व ठेकेदारों के प्रतिनिधि के अलावा कुल्टी के अधिकारी और आई॰एस॰पी॰ सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल थे। 

बैठक का उद्घाटन करते हुए कार्यकारी निदेशक (ग्रोथ डिविजन) सुभाशीष सेनगुप्ता ने अपने भाषण मेंनैतिक और पारदर्शी व्यावसायिक प्रथाओं को विकसित करने तथा एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया जो अखंडता, जवाबदेही और विश्वास को बढ़ावा देती है। 

आई॰एस॰पी॰ के सी॰जी॰एम॰ विजिलेंस एवं ए॰सी॰वी॰ओ॰ जितेंद्र यादव सपकले ने व्यापारिक सौदों में पारदर्शिता और हितधारकों के बीच विश्वास कायम करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वी॰ए॰डब्ल्यू॰ -2024 की थीम ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति’ पर विस्तार से बताया।

बैठक के दौरान विजिलेंस के प्रतिनिधियों ने विक्रेताओं, ठेकेदारों व अन्य हितधारकों के साथ अनेक पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा करते हुए उनके बीच साझेदारी को मजबूत किया।

कुल्टी के अधिकारी एम.के. भांगरे तथा ए.बर्मन ने पारदर्शिता, विश्वास और अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए भुगतान, सुरक्षा जमा, गेट पास सिस्टम और बोली-पूर्व चर्चाओं से संबंधित प्रश्नों को संबोधित किया।

एस॰जी॰डब्ल्यू॰ कुल्टी के महा प्रबन्धक आर॰एस॰महावार ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न किया । 

यह पहल ईमानदारी और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति सेल की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.