गाडरवारा,। एनटीपीसी गाडरवारा में 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (WR-II & USSC) पी के मिश्रा और परियोजना प्रमुख प्रबल मण्डल के नेतृत्व में एक वॉकथॉन से हुआ।
इस आयोजन में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एस के रॉय, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) एस के गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री डाया शर्मा, विभागाध्यक्षों, एनटीपीसी कर्मचारियों, CISF के जवानों और परिसर के महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वॉकथॉन के उपरांत, पी के मिश्रा और प्रबल मण्डल ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कर्मचारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
सप्ताह भर चले इस जागरूकता अभियान में गाडरवारा के प्रभावित ग्रामों, स्कूलों, और आईटीआई कॉलेज में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें ग्राम सभाएँ, संविदा कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ, निवारक सतर्कता पर शिक्षण सत्र, भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएँ, तथा क्विज़ प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। इन कार्यक्रमों में सभी संबंधित समूहों ने उत्साह से भाग लिया। सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन समारोह 7 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।