सतर्कता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत् सतर्कता जारुकता रथ रवाना

Spread the love

धनबाद। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्देशित निवारक सतर्कता जागरूकता अभियान जो 16 अगस्त से 15 नवम्बर 24 तक चलाया जा रहा है, के आलोक में आज दिनांक 13.09.2024 को मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज द्वारा पश्चिमी झरिया क्षेत्र में सतर्कता जारुकता रथ को रवाना किया गया । अरिंदम मुस्तफी, महाप्रबंधक, प० झ० क्षेत्र द्वारा सर्वप्रथम शाल एवं पौधा देकर मुख्य सतर्कता पदाधिकारी का स्वागत किया गया । इस अवसर पर कार्मिक, सामग्री प्रबंधन, विद्युत एवं यांत्रिकी एवं असैनिक विभाग द्वारा कंपनी में लागु मानक संचालन प्रक्रिया की प्रस्तुति दी गई, साथ ही सम्बंधित विभागों द्वारा उनके द्वारा अपनायी जा रही प्रक्रियाओं पर परिचर्चा भी आयोजित की गयी।

मुख्य सतर्कता पदाधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र में हो रहे सारे कार्यों को SOP गाइडलाइंस तथा कंपनी द्वारा निर्गत परिपत्र के अनुसार कार्य करने की सलाह दी एवं इसे अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया । सतर्कता पदाधिकारी द्वारा अपने निजी जीवन में भी सभी मामलों में सतर्क रहने हुए शिकायत निवारण हेतु सबसे पहले अपने वरीय अधिकारीयों के समक्ष अपनी समस्या रखने का सलाह दिया गया साथ ही साथ शिकायत के लिए उपलब्ध विभिन्न एजेंसी के बारे में बताया गया | पश्चिमी झरिया क्षेत्र के अधिकारीयों द्वारा निवारक सतर्कता का सन्देश देने के उदेश्य से एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया जिसकी प्रसंशा मुख्य सतर्कता पदाधिकारी द्वारा की गयी|

इसके उपरांत मुनीडीह खदान के पिट-टॉप पर उपस्थित लगभग 300 कोयला कर्मियों से सीधा संवाद करते हुए मुख्य सतर्कता पदाधिकारी द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई एवं उनको संबोधित करते हुए अपने कार्य को कंपनी में लागू दिशा निर्देशों के अनुसार करने की सलाह दी तथा उन्हें इस इस बात से अवगत कराया कि सतर्कता विभाग आपकी सहायता के लिए है अतः सभी लोग निःसंकोच सतर्कता विभाग के समक्ष शिकायत प्रेषित कर सकते है |

अंत में सतर्कता जागरूकता रथ को मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि, पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर सतर्कता जागरूकता फैलाने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर मुख्यालय से मुख्य सतर्कता पदाधिकारी के तकनिकी सचिव नवीन ठाकुर, कार्यकारी सचिव रंजन कुमार, एवं नोडल अधिकारी राजु कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी मुनीडीह कोलियरी सर्मिष्ठा घोष, परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार पांजा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आशीष मिश्रा, क्षेत्रीय असैनिक अभियंता मानिक गर्ग, क्षेत्रीय वित्त अधिकारी सौरव कुमार, प्रबंधक खान सनी राव, निर्मल्या दास, मनीष कुमार, वर्षा कुमारी, पवन प्रताप लाकरा, सिद्धार्थ झा, निरंकार दुबे, संदीप कुमार एवं क्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.