उप राष्ट्रपति ने अयोध्या में भगवान श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया

Spread the love

भगवान श्रीरामलला विराजमान मंदिर परिसर मेंचल रहे निर्माण कार्यों तथा मंदिर स्थल का निरीक्षण किया
उप राष्ट्रपति ने अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया
सरयू घाट पर पहुंचकर जल आचमनतथा सरयू जी को दीपदान कर पूजा-अर्चना की
लखनऊ/    भारत के उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडु आज अयोध्या धाम में प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां पर उनका स्वागत व अभिनन्दन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारियों द्वारा किया गया।
अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत उप राष्ट्रपति जी ने भगवान श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान श्रीराम लला विराजमान मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों तथा मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति जी को मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
उप राष्ट्रपति ने अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। उन्होंने सरयू घाट पर पहुंचकर जल आचमन तथा सरयू जी को दीपदान कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने प्रेसीडेंशियल टेªन से काशी के लिए प्रस्थान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.