सोनभद्र। टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का जनपद स्तरीय टीम द्वारा किया गया भौतिक सत्यापन। भारत सरकार के लक्ष्य 2025 में क्षय रोग का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन मोड में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
शासन द्वारा प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार जनपद सोनभद्र के 15 ग्राम पंचायतों को टी0बी0 मुक्त करने हेतु जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय को सौपा गया था। इसके उपरान्त प्राप्त ग्रामो के भौतिक सत्यापन हेतु 2 टीम का गठन जनपद स्तर पर किया गया है। जिसमें ब्लाक चोपन, म्योरपुर, बभनी एवं दृद्धी के सेमिया, मिश्रा, जामपानी, हथियार, करमघट्टी, जाबर एवं कादल ग्राम पंचायत का सत्यापन किया गया।
सत्यापन टीम में सुमन पटेल सहायक पंचायत राज अधिकारी, डा0 अवधेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी एवं सतीश सोनकर, डीपीपीएमसी सम्मिलित रहे। सत्यापन टीम द्वारा सत्यापित ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2024 के अवसर पर घोषित किया किया जायेगा तथा जनपद स्तर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।