वाराणसी। ईसीएल में 31अक्टूबर 2022 से छः नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में, दिनांक चार नवंबर को ईसीएल मुख्यालय में एक वेंडर्स मीट का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय तथा क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े करीब 80 से ज़्यादा वेंडर्स ने भाग लिया, जिसमें वेंडर्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की गई ।
उपरोक्त कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (तकनीकी), जेपी गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी, मुकेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव, देवेंद्र कुमार नायक, महाप्रबंधक (सतर्कता) डॉ सत्येंद्र कुमार, महाप्रबंधक ( सिविल) अभय कुमार के अलावा ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे ।