14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम-सीडीओ

Spread the love

भदोही/ शासन के निर्देश 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जाने वाले “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने आज विकास भवन सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ स्वच्छता ही सेवा विषयक शपथ दिलाकर व बैठक कर अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सीडीओ ने कहा कि नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोगो में जन जागरूकता लाए तथा अभियान के साथ जोड़कर श्रमदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि के दौरान सभी शहरी स्थानीय निकायों के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि इस अभियान में सार्वजनिक भागीदारी में वृद्धि के साथ स्कूलों, मोहल्लों, स्वच्छ वातावरण समितियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रो की भागीदारी लेते हुए अच्छे कार्य करने वाले लोगो को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगो को अभियान के साथ जोड़े तथा सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रेरित करें साथ ही सफाई कार्मिको व अन्य सफाई से जुड़े कार्मिकों के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तथा लोगो में भी इसकी आदत डालने के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूक करें। उन्होंनें कहा कि अभियान के तहत स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित कर बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, डीएफओ नीरज आर्य ,डीआईओएस अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन सरोज पांडेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.