राजभाषा पखवाड़े के अंतिम चरण में एनसीएल परियोजनाएं कर रहीं विभिन्न कार्यक्रम

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली।भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में राजभाषा पखवाड़ा 2023 का अंतिम चरण  मनाया जा रहा है । हिन्दी दिवस 14 सितंबर से शुरू हुए इस पखवाड़े का समापन समारोह 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा । इस दौरान कार्यालयीन गतिविधियों में राजभाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कंपनी में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी  में मुख्यालय सहित एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में राजभाषा  संबन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एनसीएल मुख्यालय में निबंध लेखन एवं भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । 

 राजभाषा पखवाड़ा 2023 के तहत एनसीएल  झिंगुरदा परियोजना ने काव्य/गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता के दौरान सभी कर्मियों ने स्वरचित रचनाओं का पाठन कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।

एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में  राजभाषा पखवाड़ा -2023 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एनसीएल अमलोरी क्षेत्र में राजभाषा टिप्पण लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । इस दौरान अमलोरी परियोजना के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजभाषा पखवाड़ा -2023  के तहत एनसीएल की निगाही परियोजना में प्रश्नोत्तरी एवं नारा (स्लोगन) लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निगाही क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।गौरतलब है कि एनसीएल में राजभाषा पखवाड़ा 2023 के अंतगर्त अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । राजभाषा पखवाड़े का समापन समारोह  28 सितंबर को किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.