वाराणसी मौसम: काशी में मौसम ने फिर बदला रुख, हवा की रफ्तार थमी , तीखी धूप ने कराया गर्मी का अहसास

Spread the love

बारिश की वजह से बढ़ी ठंडक के बाद अब काशी में मौसम फिर से बदल गया है। दिन में मौसम साफ होने के साथ- साथ हवा की रफ्तार भी थम गई है। इससे धूप असरदार होने लगी है। शनिवार की सुबह से तेज धूप निकल गई। जिसके कारण लोगों ने उमस महसूस किया। धूप से बचने के लिए लोग दुपट्टे और गमछे का सहारा लेते दिखे। ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी रहा, जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। 

अब साफ रहेगा मौसम

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अब मौसम एकदम साफ रहेगा। होली के बाद से तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। इस माह ही अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.