वाराणसी: ऑटो की टक्कर से स्कूटी पर सवार मां की गोद में बैठा डेढ़ साल का मासूम 30 फीट नीचे जा गिरा

Spread the love

वाराणसी के ककरमत्ता रेल ओवरब्रिज पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से स्कूटी पर सवार मां की गोद में बैठा डेढ़ वर्षीय मासूम लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मासूम को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ऑटो चालक ऑटो छोड़ कर भाग गया। पुलिस ऑटो को कब्जे में लेकर रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

चांदपुर क्षेत्र के गोकुल नगर निवासी अध्यापक अंकित पांडेय अपनी पत्नी वर्षा पांडेय और डेढ़ वर्षीय पुत्र कुशाग्र पांडेय के साथ स्कूटी से मंडुवाडीह से चितईपुर की तरफ जा रहे थे। वह ककरमत्ता आरओबी पर चढ़कर आगे बढ़े ही थे कि तबतक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वर्षा की गोद में बैठा मासूम छिटककर आरओबी से नीचे जा गिरा। 

बच्चे के नीचे गिरते ही वर्षा और अंकित ने जोरो से चीखा। इससे गुजर रहे राहगीर ठिठक गए। आननफानन में लोग नीचे भागे। सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस के SI देवेंद्र पांडेय अपने साथियों के साथ पहुंचे। बच्चे को समीप के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

ऑटो की जोरदार टक्कर से अंकित को भी चोट लग गया। हादसे के बाद पुल पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। भीड़ का फायदा उठा कर ऑटो चालक वहां से भाग निकला। मंडुवाडीह थाने की पुलिस क्रेन से ऑटो खिंचवा कर ले गई। आरोपी ऑटो चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.