वाराणसी समाचार: एक महीने से दूषित जलापूर्ति को लेकर लोगों ने विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

Spread the love

एक माह से दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने भदउ चुंगी तिराहा पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। वार्ड नंबर 72 पार्षद बबलू शाह ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिशासी अभियंता का घेराव करने की चेतावनी दी है। पठानी टोला दीवानगंज चौहट्टा तीनों क्षेत्रों में गंदा पानी आ रहा है। आरोप है कि दूषित पानी पीने के चलते कई लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। 

गुस्से में लोगों ने सोमवार को विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विभाग पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। पार्षद ने कहा कि एक महीने से मोहल्ले में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। लोगों के नलों में सुबह कीड़े और शाम को दुर्गंध भरा हुआ सीवर का पानी आ रहा है। लोग साफ पानी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन विभाग इसपर जानबूझ कर अनजान बना हुआ है।

गंदे पानी के सेवन से बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी है। डायरिया फैलने का खतरा बना हुआ है। विगत वर्ष भी गर्मियों में विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई की गई थी। तब भी विभाग अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही करता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किसी प्रकार रोग पर काबू पाया था। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर विभागीय कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता के घेराव की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.