पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के वित्तीय अनुभाग में वित्तीय गड़बड़ी की जांच शुरू हो चुकी है। निदेशक वित्त संतोष कुमार जड़िया ने बताया की विभाग को कोई वित्तीय क्षति नहीं पहुंची है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही गड़बड़ी की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
दीनदयाल योजना के तहत काम करने वाली हैदराबाद की कार्यदायी कंपनी को वित्तीय अनुभाग से करोड़ों के भुगतान होने की फाइल लेखाकार द्वारा कमेटी को भेजी गई। अनुमोदन के बाद करोड़ों का भुगतान कार्यदायी कंपनी के खाते में न पहुंचकर फाइल तैयार करने वाले लेखाकार के खाते में पहुंच गई। इसकी सूचना स्वयं लेखाकार ने तुरंत विभाग को दी। गड़बड़ी सूचना मिलते ही डिस्काम प्रबंधन में जांच कमेटी गठित कर दिया गया है।