वाराणसी समाचार: जगतपुर में खुला साड़ी और कपड़ों पर प्रिंटिंग के लिए CFC

Spread the love

बनारस वस्त्र उद्योग से जुड़े उद्यमियों और बुनकरों की सुविधा के लिए रोहनिया के जगतपुर में काॅमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) बनकर तैयार हो गया है। 3 मंजिला CFC में बेहतर डिजाइन व गुणवत्ता युक्त एक्सपोर्ट स्तर की साड़ी, सूट समेत अन्य बनारसी वस्त्रों पर प्रिंटिंग हो सकेगी।

SPV मॉडल पर बने कॉमन फैसिलिटी सेंटर की निदेशक नमिता भुरारिया व सारिका ड्रोलिया ने बताया कि CFC का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक ट्रायल के बाद अक्षय तृतीया से इसे शुरू कर दिया जाएगा। यहां डिजिटल और ऑटोमेटेड स्क्रीन पेंटिंग की सुविधा होगी। यह कार्य अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता पूर्ण होगा। इस सेंटर पर कोई भी उद्यमी साड़ी, सूट व अन्य कपड़ों पर अत्याधुनिक ऑटोमेटेड स्क्रीन प्रिंटिंग के अलावा बुने हुए कपड़े पर काम कराया जा सकता है, जो बाजार से लगभग 30 से 40 प्रतिशत सस्ती होगी।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 9.74 करोड़ है। इसमें राज्य सरकार ने 90 प्रतिशत बजट खर्च किया है। ये यूनिट नो प्रॉफिट नो लॉस पर काम करेगी, जिसका असर बनारसी साड़ियों के दाम पर भी देखने को मिलेगा, जो छोटे एक्सपोर्टर व अन्य व्यापारी महंगी मशीन नहीं लगा सकते। उनके व्यापार के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर काफी मददगार साबित होगा। इस परियोजना से लगभग 2000 बुनकर व उद्यमी लाभान्वित हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.