लोहता के हरपालपुर में बीते 10 दिनों से पानी का संकट देखने को मिल रहा है। आस-पास के 1500 लोगों को निजी हैंडपंप और मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है। कंट्रोल रूम के 1533 नंबर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जलकल से शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ है।
क्षेत्र के अब्दुल फिरोज खान ने बताया कि बीते 10 दिनों से पड़ोसी हाजी साहब के घर से पानी ले रहे हैं। अफशां बेगम ने कहा कि ईद पर भी दूसरे के घर से पानी लेना पड़ा। इरफान ने बताया कि पानी का प्रेशर कम है। पेयजल की लाइन कई दिनों से टूटी पड़ी है।