वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी से लगभग 100 मीटर दूर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से चेन और नकदी को लूटा और इसका विरोध किये जाने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के पश्चात बाइक सवार लुटेरे वहां से तुरंत भाग निकले।
सूचना के मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई। आसपास के इलाकों में लुटेरों की तलाश की गई। लेकिन दोनों वहां से फरार हो चुके थे। गोली लगने से घायल हुए युवक का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
जाने सारा मामला
रोहनिया थाना क्षेत्र के बैरवन गांव संतोष पाल व्यवसायी हैं। राजेश मिश्रा ड्राइवर हैं। सोमवार की रात दोनों बैरवन प्रधान के आवास पर गए हुए थे। जहाँ से एक ही बाइक पर दोनों घर की ओर लौट रहे थे। व्यवसायी संतोष पाल बाइक चला रहे थे। राजेश पीछे बैठकर चर्चा कर रहे थे, ठीक उसी दौरान मोहनसराय से बैरवन मार्ग पर सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी का रास्ता रोक लिया।
बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दोनों को बाइक से उतारा और नकदी समेत चेन देने की बात कही। एक बदमाश संतोष की गले से चेन खींचने लगा, तो राजेश मिश्रा ने इसका विरोध किया। राजेश के अनुसार विरोध करते ही दूसरे ने तमंचा उसकी ओर तानकर तुरंत गोली चला दी। जिसमे असलहे से निकली गोली जाकर सीधे राजेश की गर्दन के पास बाएं तरफ लगी।
गोली लगते ही वह छटपटाकर वहीं गिर पड़ा। संतोष पाल ने चेन समेत नकदी बदमाशों को दे दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार बदमाश राजातालाब की ओर तुरंत वहां से भाग निकले।
राजेश तुरंत फोन कर परिजनों को घटना की सूचना देते हुए मोहनसराय चौकी पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घायल राजेश को भदवर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
रोहिनया थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि बदमाशों ने युवक को गोली मारी है, जिससे गोली गले के समीप बाएं कंधे पर लगी है। जिसका बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। पुलिस आरोपी की जांच में जुटी हुई है।