वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज का आयोजन 

Spread the love

 सोनभद्र। वनिता समाज,लेडीज क्लब,एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, द्वारा आवासीय परिसर स्थित वनिता भवन में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गयी । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज एनटीपीसी सिंगरौली, श्रोतस्विनी नायक,अध्यक्षा  सुहासिनी संघ, एनटीपीसी विंध्याचल,  ऋतुपर्णा पॉल अध्यक्षा, वर्तिका महिला मंडल, एनटीपीसी रिहंदएवं अन्य गण्यमान अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के साथ के किया गया । 

 जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज  ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथिगण  का हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन किया एवं वनिता समाज के सभी सम्मानित सदस्याओं को तीज कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी। 

इस शुभ अवसर पर वनिता समाज के सदस्याओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, नाटक, कजरी,  विभिन्न प्रकार के मनोरंजन गेम्स का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सोनी ठाकुर ने तीज क्वीन, श्रीमती सुमन वर्मा ने सावन सुंदरी , श्रीमती मीनू बैसोया ने लेडी ऑफ दि ईवनिंग का खिताब जीता। 

इस अवसर परश्रीमती अंजू झा (बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज), नील कमल भोगल (कल्याण प्रभारी, वनिता समाज),  मीनाक्षी मिश्रा (सचिव, वनिता समाज),  रूपा सिंह राय (जनरल सचिव,वर्तिका महिला मंडल),  निर्मला यादव (संयुक्त महासचिव,वर्तिका महिला मंडल),  अनुपमा दीक्षित सांस्कृतिक (सचिववर्तिका महिला मंडल),  अमृता मंडल(बाल भवन,वर्तिका महिला मंडल), रूपम रानी कल्याण (संयुक्त सचिव,वर्तिका महिला मंडल) सुजाता पात्रा (खेल प्रभारी,सुहासिनी संघ),  देविका बोस (कल्याण प्रभारी,सुहासिनी संघ),  मौसमी सेन गुप्ता,(बाल भवन प्रभारी सुहासिनी संघ),  भावना वर्मा (महासचिव,सुहासिनी संघ),  शिल्पा कोहली (ट्रेजरी,सुहासिनी संघ), एवं  समानित सदस्या उपस्थित रहीं । 

इस कार्यक्रम का आयोजन  जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली, एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.