वनिता समाज, शक्तिनगर ने हरियाली तीज का किया भव्य आयोजन

Spread the love

सोनभद्र । एनटीपीसी लिमिटेड के सिंगरौली, विंध्यनगर, व रिहंद के संयुक्त तत्वावधान में एनटीपीसी सिंगरौली के मनोरंजन केंद्र में बीते 10 अगस्त 2024 को वनिता समाज शक्तिनगर द्वारा सावन के शुभ अवसर पर हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। नारी शशक्तिकरण का संदेश देने वाली हरियाली तीज पर आधारित कल्चरल प्रोग्राम में तीज गीत, सावन के झूले, नृत्य का आयोजन हुआ। वहीं कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित वनिता भवन में समस्त वनिताओं द्वारा आलता कॉम्पटिशन व मेहंदी रचाने का कार्यक्रम भी हुआ। सावन के हरियाली तीज के अवसर पर एनटीपीसी के तीनों प्रोजेक्ट की महिला मण्डल की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ शामिल हुईं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सरोजा फनी कुमार, अध्यक्ष, सुहासिनी संघ, एनटीपीसी विध्यनगर, श्रीमती अनीता मेदिरत्ता, अध्यक्ष, वर्तिका महिला मण्डल, रिहंद, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, शक्तिनगर तथा श्रीमती आरती बेहेरा, अध्यक्ष, वनिता समाज, शक्तिनगर द्वारा श्री गणेश व शिव पार्वती की पुजा कर के किया गया। इस दौरान सभी प्रोजेक्ट की महिला मण्डल की सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं। तत्पश्चात् सभी महिलाओं ने सावन के झूले पर झूला झूल कर आनंद उठाया। 

कल्चरल प्रोग्राम के तहत कजरी गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चला। जिसमें महिलाओं ने “झूला पीपल पे दलवाए जाइयो’’ एवं “घिर-घिर आए सावन की बदरिया’’ गाकर सभी को झूमा दिया इसके बाद पेपर गेम तथा तीज क्वीन कॉन्टेस्ट नामक प्रोग्राम हुआ। कार्यक्रम में सावन पर आधारित नये-पुराने फिल्मी गाने गाये गये। इसके साथ नृत्य भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में तीज क्वीन श्रीमती रिचा सिंह, श्रीमती संगीता देवांगन फ़र्स्ट रनर अप तथा श्रीमती वंदना सिंह सेकेंड रनर अप रहीं। पिछले 3 दिनों से चले आ रहे इन सावन उत्सव कार्यक्रमों का सभी ने आनंद उठाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.