Uttar Pradesh: देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुजारी की हुई हत्या

Spread the love

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक मन्दिर के पुजारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।‌ घटना के पश्चात व्याप्त तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव में स्थित एक मन्दिर के पुजारी अशोक चौबे (60) की मंगलवार देर रात कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि पुजारी अशोक चौबे का कुछ दिन पहले डीजे बजाने को लेकर गांव के ही हौसला पासवान नाम के व्यक्ति के साथ विवाद हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर मंगलवार की रात करीब 10 बजे फिर से दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारी पर लाठी-डंडों से जोरदार हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने से पुजारी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुजारी को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पासवान सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना के पश्चात व्याप्त तनाव को देखते हुए मंदिर परिसर के साथ-साथ गांव में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.