मुजफ्फरनगर जिले के भौरा कलां क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि भौरा कलां क्षेत्र में विपिन कुमार (22) और निशा (20) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है।
उन्होंने बताया कि निशा और विपिन के बीच में प्रेम संबंध थे, लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारणवश उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे एवं परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।
माना जा रहा है कि इसीलिए दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रविशंकर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।