श्रीकांत वर्मा मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज
अनपरा, सोनभद्र। स्पंदन क्लब, MEIL टाउनशिप ने 14 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक त्रिकोणीय क्रिकेट मैच श्रृंखला का सफल आयोजन किया । इस श्रृंखला में MEIL अनपरा एनर्जी लिमिटेड, UPRVUNL और रेणुसागर की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में UPRVUNL ने सर्वाधिक 141 रन बनाए, जबकि रेणुसागर पावर की पूरी टीम 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। UPRVUNL के श्रीकांत वर्मा विजेता बने और उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
इस मैच में MEIL अनपरा के स्टेशन हेड आनंद कुमार सिंह, O&M हेड संतोष दुबे, सीनियर DGM-एचआर एस.के. द्विवेदी, सीनियर GM कुलदीप शर्मा और UPRVUNL के जीएम-प्रशासन हेड उपस्थित रहे।
आनंद कुमार सिंह ने UPRVUNL को विजेता ट्रॉफी प्रदान की और सभी टीमों को इस प्रकार के खेल आयोजनों के माध्यम से पड़ोसी पावर उद्योगों के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्पंदन क्लब के सचिव पंकज यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला का सफल आयोजन किया।