वाराणसी। दो दिवसीय *यू0पी0 सीनियर स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट 2023 21 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर, चांदमारी, बड़ा लालपुर में शुरू होगा ।
उक्त जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के आयोजन सचिव बैजनाथ सिंह ने बताया कि नाक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में महिला पुरूष दोनों वर्गों के प्रदेश के 28 जनपदों के लगभग 80 बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेंगें , जिसमें दो इन्टरनेशनल और लगभग डेढ़ दर्जन नेशनल प्लेयर भी शामिल होंगे । इस टूर्नामेंट में प्रथम 6 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में और प्रथम चार स्थान पर रहने वाले महिला पुरूष खिलाड़ियों को आल इन्डिया फेडरेशन कप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा ।
सभी टीमें 20 अक्टूबर को देर शाम तक जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर पंहुच कर रिपोर्ट करेंगी। जीवनदीप परिसर में ही खिलाड़ियों को रहने खाने की ब्यवस्था की गई है । प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 अक्टूबर को जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर स्थित नर्सिंग हाल में प्रातः10.30 बजे आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन की इथिक्स कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन डाक्टर अशोक कुमार सिंह करेंगे । उद्घाटन से पूर्व इन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन में पदाधिकारी बने डाक्टर अशोक सिंह का उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से अभिनन्दन भी किया जायेगा ।