UP Board Result 2024: भदोही के देवेश ने 10वीं में और शिक्षा ने 12वीं में मारी बाजी

Spread the love

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार की दोपहर 2 बजे बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। जिले में 56148 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं का बोर्ड एक्जाम दिया था। जिसमे 10वीं की परीक्षा में देवेश कुमार कन्नौजिया एवं 12वीं में शिक्षा देवी ने किया जिला टॉप। 

शिक्षा देवी

जिले के दो होनहारों ने हाईस्कूल ऑल यूपी टॉप 10 रैंक में स्थान प्राप्त की। परीक्षा में हाईस्कूल के 30181 और इंटरमीडिएट के 25967 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 

शनिवार की दोपहर बोर्ड की ओर से जारी हुए परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल की परीक्षा में एचआर स्कूल रामनगर, भदोही के छात्र देवेश कुमार कन्नौजिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें 600 में 582 अंक प्राप्त हुए। ऑल यूपी रैंक में ये नौंवे स्थान पर रहे। इसी तरह कंसापुर राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा  शिक्षा देवी को इंटर की परीक्षा में 500 में से 481 अंक प्राप्त हुए। इन्होंने इंटर की ऑल यूपी टॉप 10 रैंक में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। 

वहीं इंटर कॉलेज रोही की छात्रा आकांक्षा ने हाईस्कूल ऑल यूपी रैंक में 10वां स्थान प्राप्त किया। इन्हें 600 में 581 अंक प्राप्त हुए। बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होते ही पास होने वाले विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.