अवांछनीय लोगों ने खलिहान में पीट कर रखे गए धान को फूका 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव खलिहान में पीट कर रखे गए धान को रात में अराजक तत्वों ने फूक दिया जब आग की लपट तेज हुई तो लोग अपने अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर दौड़ पड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे अगल बगल आग नही लग पाया।

जानकारी के अनुसार बैरमपुर गांव निवासी रामप्रसाद सिंह का दो बीघे का धान पीट कर इकट्ठा करके खलिहान में रखकर पुआल से ढका हुआ था की किसी ने रात में उसमें आग लगा दिया। जब आग की लपट तेज हुई तो आसपास के लोग शोर मचाना शुरू किए और रात में लोग जग गए तथा अपने अपने घरों से बाल्टी डब्बा में पानी लेकर दौड़ पड़े। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया जिससे आसपास की फसल जलने से बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.