सोनभद्र। सोनभद्र में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि तथा आंधी-तूफान ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया है, कहीं लोगों का घर उजाड़ दिया तो कहीं खेत-खलिहान।जिले के चतरा विकास खंड के चपईल में किसान उदयप्रकाश ने बताया कि उन्होंने जनवरी माह में सिंचाई कार्य हेतु कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाया था जो पूरी तरह आंधी-तूफान में जमीन से उखड़ कर दूर खेत में जाकर गिरा है जिससे लाखों की क्षति हुई साथ ही ओलावृष्टि के कारण जायद की फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई।
वहीं के ग्रामीण जयश्री के घर के उपर पेड़ गिर जाने से घर पूरी तरह धराशाई हो गया, जिसकी सुधि लेने कोई महकमा नहीं पहुंचा। चपईल के ही किसान ओमप्रकाश का सोलर पंप नवंबर माह में लगा था जो जमीन से उखड़ कर दूर खेत में गिर गया है जिसकी बात ठेकेदार से किया गया है ताकि बीमा कंपनी सोलर पंप को बदल कर किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करें। यही दशा जिले के हर गांव में है क्योंकि अधिकांश कच्चे मकान हैं जिनके ऊपर खपरैल के छाजन हैं वे भी तेज आधी में उड़ गये,जन धन की हुई क्षति का सरकार आकलन कर आर्थिक मदद करे। किसानों ने भी जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कुसुम योजना के तहत होने वाले नुक़सान की भरपाई कम्पनी से कराने की माॅग की है।