एनटीपीसी विंध्याचल में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर एकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस  के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी मे एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा परियोजना के लेक पार्क मे प्रातः 06.30 बजे से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती के अवसर पर एकता रैली का आयोजन किया गया।

default

इस अवसर पर सरदार पटेल जी की चित्र पर कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री)  डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक(प्रचालन)  राजशेखर पाला और मानव संसाधन प्रमुख(विन्ध्याचल)  राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष (सुहासिनी संघ) श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, महासचिव (सुहासिनी संघ) श्रीमती शिल्पा कोहली, अन्य महाप्रबंधक गण, सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याओं एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पटेल जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।


तत्पश्चात  कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । इसके उपरांत यह एकता रैली परियोजना के लेक पार्क से प्रारंभ होकर सर्वेश्वर मंदिर होते हुए वापस लेक पार्क पर समाप्त हुई। यह वॉकथॉन राष्ट्रीय एकता का प्रतीक था और अखंड भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के अथक प्रयासों के लिए एक श्रद्धांजलि थी।

इस दौरान राष्ट्रीय एकता से संबन्धित नारों से पूरा लेक पार्क परिसर गूज़ उठा।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.