अहरौरा, मिर्जापुर / केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को जरगो एवं अहरौरा जलाशय का निरीक्षण किया और बांधों में स्थित पानी की जानकारी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त की।
केंद्रीय मंत्री ने जलाशय में उपलब्ध पानी के बारे में अधिशासी अभियंता सिंचाई से जानकारी ली अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया गया की जरगो जलाशय में 20 दिन का पानी है जिससे नहर 20 अगस्त तक निरंतर चलती रहेगी। अहरौरा जलाशय में 04 दिन का पानी शेष बचा है यहां से मात्र 4 दिन तक किसानों को पानी मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया की अहरौरा जलाशय की गहराई 326.5 फीट तथा जरगो जलाशय की गहराई 396.05 फीट है। उन्होंने बताया कि जरगो जलाशय में 322 फीट तक पानी भरा जाता है एवं अहरौरा जलाशय में 360 फीट तक पानी भरा जाता है ।
बारिश के पानी से जलाशय भरा जाता है, इसके अतिरक्त जरगो जलाशय को बाण सागर से भरा जाता रहा है किन्तु इस बार बाण सागर में पानी पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण भरा नहीं जा सका है।केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसानों को सिंचाई के लिये किसी प्रकार से दिक्कत न होने पाए और जब तक जलाशयों में पानी उपलब्ध रहे तब तक किसानों को उपलब्ध कराया जाए। जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, किसान नेता वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह बजरंगी कुशवाहा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।