सोनभद्र/सिंगरौली। केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को वाराणसी में कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होने एनसीएल प्रबंधन से कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण, सीएसआर गतिविधियों एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने बैठक में एनसीएल के चालू वित्तीय वर्ष में दिये गए 133 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय से हासिल करने पर जोर दिया व कंपनी को चालू वित्तीय वर्ष में अपने सभी वार्षिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
एनसीएल की ओर से बैठक में सीएमडी भोला सिंह, निदेशक मण्डल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। एनसीएल को वित्त वर्ष 2023-24 में 133 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण लक्ष्य दिये गए हैं । एनसीएल उत्पादन एवं प्रेषण में शानदार प्रदर्शन पर रही है और कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23-24 में अभी तक के लक्ष्य का 105%, 22.72 मिलियन टन उत्पादन व अभी तक के लक्ष्य का 102% , 23.09 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है।
गौरतलब है एनसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ा था और 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य के सापेक्ष 131.17 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 133.51 मिलियन टन कोयला प्रेषण व 27.42 % की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 462.10 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया था।