*प्रशासन के आदेशों का नही हुआ पालन*
चकिया चंदौली। चकिया क्षेत्र के मूसाखाॅंड़ बाध के नीचे कर्मनाशा नदी पर बना पूल दिन प्रतिदिन जर्जर होता जा रहा है । जिसको अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लो. नि. वि. चंदौली द्वारा बोर्ड लगा कर भारी वाहनों को रोक दिया गया था। पूल के दोनो तरफ पक्की जोड़ाई से बंद कर दिया गया था।
जिससे पूल को बनाया जा सके लेकिन कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने प्रशासन के नियमो का नही किया पालन और पूल के दोनो तरफ बने पत्थरो के घेरा बंदी को तोड़ दिया । जिससे अब सभी भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है । देखा जाए तो कर्मनाशा नदी पर बना पूल बहुत ही जर्जर हो गया है। जिसका निर्माण नही कराया गया तो वह पूरी तरह टूट जायेगा। स्थानीय लोगो का कहना है की आधी रात से ही भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाता है। जबकि प्रशासन द्वारा पहले से ही पूल के दोनो तरफ आने जाने के लिए दो पहिया वाहनों को आने जाने की सुविधा बनाई गई थी ।