स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत नियमित रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में वृक्षारोपण

Spread the love

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उत्तर प्रदेश स्थित विभिन्न विभागों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्पेशल कैंपेन 4.0 की गतिविधियों का नियमित आयोजन

लखनऊ /
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य क्रियान्वित किए जा रहे स्पेशल कैंपेन 4.0 का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उत्तर प्रदेश स्थित विभिन्न विभागों द्वारा नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित विभाग पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के साथ ही साथ पत्र सूचना कार्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर, बांदा, झांसी, मैनपुरी, मेरठ, बरेली, आगरा, मुरादाबाद और अलीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत नियमित रूप से विभिन्न प्रकार की स्वच्छता, सौंदर्यकरण, वृक्षारोपण एवं रिकॉर्ड प्रबंधन की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच चलाए जा रहे स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत कार्यालय, कार्यालय परिसर और बाहर के सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में एक पेड़ मां के नाम गतिविधि के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। अभियान के तहत न सिर्फ स्वच्छता बल्कि अन्य गतिविधियों जैसे कार्यालय के रिकॉर्ड का उचित रूप से प्रबंधन, बहुत ही ज्यादा पुराने और अनुपयोगी रिकॉर्ड का मानक अनुसार निस्तारण  तथा पुराने, निष्प्रयोजक एवं अनुपयोगी कार्यालय के समान का नियमानुसार कॉन्टेमिनेशन इत्यादि गतिविधियां शामिल हैं।  

लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के विभागों द्वारा उपरोक्त गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्पेशल कैंपेन 4.0 का यह विशेष अभियान 31 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.