ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत जनपद में नए स्टार्टअप व पर्यटन क्षेत्र में नवीन संभावनाएँ-गौरांग राठी

Spread the love

 “दिव्या वाटर पार्क” सुरियावां का डीएम व एसपी ने किया शुभारम्भ

भदोही /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत नए स्टार्टअप व पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए उनके सपनों को साकार करते हुए पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के संरक्षण में दिव्या ग्रुप द्वारा दो वर्षों से निर्मित दिव्या वाटर पार्क का कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने रविवार को सुरियावां में जनपद के पहले वाटर पार्क का लोकार्पण किया।

उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि जनपद के पहले वाटर पार्क का शुभारम्भ होना एक अनूठा व ऐतिहासिक क्षण हैं वाटर पार्क सिर्फ मनोरंजन ही नही करता बल्कि हर आयाम को छूता हैं।यह सिर्फ व्यावसायिक दृष्टि से नही देखा जाएगा बल्कि सामाजिक समरसता के लिए बहुत ही अनुकरणीय व उपयोगी हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि यह वाटर पार्क बच्चों और बड़ों के लिए बेहतर व्यवस्था हैं ।इससे जनपद में निवेश व परिवर्तन की छवि बनती है ।

व्यापारियों को सुरक्षा सहूलियत और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  दिव्या ग्रुप के तत्वाधान यह बहुत ही अच्छी पहल हैं। ब्रह्मकुमारी परिवार विजयलक्ष्मी दीदी,भाजपा लोकसभा प्रभारी कौशलेंद्र पटेल,जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,विधायक दीनानाथ भास्कर,विधायक विपुल दुबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी,राधेश्याम दुबे, घनश्याम उपाध्याय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक, संतोष पांडेय,राकेश दुबे ,मनोज मिश्रा ,कन्हैयालाल मिश्रा,चंद्रभूषण त्रिपाठी,सचिन त्रिपाठी राजेंद्र बघेल,दीपक पाठक,प्रमोद पांडेय आदि बहुत से लोग मौजूद रहें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्द त्रिपाठी व संचालन पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.