पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे किसानों  के प्रतिनिधि ,और एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की  वार्ता सम्पन्न

Spread the love

गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया कि 16 नवम्बर 2022 को एनटीपीसी दादरी टाउनशिप स्थित उर्जा भवन अतिथि गृह परिसर में किसानों के प्रतिनिधियों के साथ अभिषेक वर्मा, डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) की अध्यक्षता एवं एडीएम (ई), एडीएम (एफ एंड आर), पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की उपस्थिति में एक वार्ता सम्पन्न हुई। इस वार्ता में एनटीपीसी दादरी ने अपना पक्ष रखते हुए अवगत कराया कि समान मुआवजा और नौकरी देने पर विचार करने की सम्भावना नहीं है, परंतु ग्रामीणों की सुविधा हेतु सीएसआर के अंतर्गत गावं उंचा अमीरपुर और आकीलपुर में खेल के मैदान विकसित किये जा रहे है और इसके विकास हेतु धनराशि की पहली किस्त ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जारी कर दी गयी है।

एनटीपीसी दादरी स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में वीडीएसी से उचीत अनुशंसा प्राप्त होने और राज्य सरकार द्वारा सहमति मिलने पर हम अपने सीएसआर के प्रावधानों के अंतर्गत सकारात्मक रुप से विचार कर सकते हैं। वार्ता में किसानों को यह भी अवगत कराया गया कि सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों के विकास के लिए कार्य पहले भी किये गये हैं, वर्तमान में किये जा रहे हैं और भविष्य में भी किये जायेगे। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने सीएसआर के अंतर्गत समीपवर्ती ग्रामवासियों को मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिक्तिसा शिविर का आयोजन करती आयी है। पिछले दिनों ततारपुर गांव में हेपिटाइटस जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 250 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिसमें एक ग्रामीण में हेपिटाइटस के लक्षण की पुष्टि हुई। 16 नवबंर, 2022 को ग्राम उंचा अमीपुर में भी मेडिकल शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 220 ग्रामवासियों (महिलाएं एवं पुरुष) ने लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.