*समस्त नगरीय निकायों में 25 सितंबर से 155 घंटे महासफाई अभियान जारी*
भदोही / 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त
विकास खंडों पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया, जिसमें सामुदायिक शौचालयों एवं आरआरसी संचालन में लगे श्रमिकों व सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
स्वच्छता ही सेवा के क्रम में 25 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले ‘विशेष 155 घंटे महासफाई अभियान” के क्रम में समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छता हेतु साफ सफाई ,ब्लीचिंग पाउडर ,चूना छिड़काव के साथ ही स्कूल कॉलेज, संस्थानों में विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिता निबंध, स्लोगन, पोस्टर ,रंगोली ,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में एडीओ, सचिव, प्रधान के विशेष सहयोग से पंचायत भवन, सचिवालय, आरआरसी भवन, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय को स्वच्छ बनाने में लगे श्रमिकों व सफाई नायकों का संबंधित विकासखंड सभागार में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में योग्य चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यक चेकअप व दवाई निशुल्क प्रदान की गई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में समस्त विकास खण्डों के ग्रामों में भी युवक एवं महिला मंगलदलों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ग्रामीणों केसाथ बैठक कर साफ-सफाई व स्वच्छता के विभिन्न आयामों को परिचित कराया गया। ग्राम पंचायत अहिमानपुर विकासखंड औराई में युवक मंगल दल द्वारा साफ सफाई कार्य किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 सितम्बर को साफ कराए गए ब्लैक स्पॉट एवं अन्य स्थलों पर “एक पेड़ मां के नाम” बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा।