*सांकेतिक बीएसए बनी मेधावी वैष्णवी वर्मा, शिक्षा क्षेत्र में जलाएंगी अलग ज्योति*
भदोही / प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर *”मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5″* के अन्तर्गत राष्ट्रीय आविष्कार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डीघ कक्षा 8 की टॉपर छात्रा वैष्नवी वर्मा को एक दिन के लिऐ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने मेधावी छात्रा को उपहार भेंट किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर खुश हुईं टॉपर वैष्नवी वर्मा, बोली भविष्य में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने की है इच्छा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वैष्नवी वर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा और उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वैष्नवी वर्मा खान एकेडमी में भदोही जनपद को प्रथम स्थान आने पर समस्त वार्डन को पुरस्कृत किया।छात्रा ने खुशी-खुशी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी संभाली। सांकेतिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वैष्नवी वर्मा ने समीक्षा बैठक किया, जिसमें डीसी बालिका शिक्षा, समस्त वार्डन और लेखाकार भी मौजूद रहे।