गुजरात: सड़क हादसे में गई चाचा-भतीजे की जान, 5 अन्य हुए घायल

Spread the love

गुजरात के सूरत शहर में सड़क के किनारे बैठे लोगों के समूह को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण एक लड़के और उसके चाचा की कथित तौर पर मौत हो गई और 5 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी द्वारा शनिवार को यह जानकारी दी गयी। उतरन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शहर के बाहरी रिंग रोड पर शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे हुई है। उन्होंने कहा कार के चालक ने वाहन पर अचानक से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारणवश वह सड़क से उतर गई एवं सड़क के किनारे बैठे लोगों को कुचल डाला। 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 8 साल के वियान और उसके 32 वर्षीय चाचा संकेत बावरिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक ए डी महंत ने कहा कि कार अहमदाबाद की तरफ से आ रही थी तभी उसके चालक को अचानक से झपकी लग गई। कार चालक की पहचान यज्ञेश गोहिल (40) के रूप में की गई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.