बलिया ! ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन जनपद इकाई बलिया जिले के तत्वाधान में एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री उमाशंकर चौधरी के निधन के बाद कस्बा बलेजी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय, नौशाद आलम उनके भाई मुसाफिर चौधरी, रसड़ा तहसील के अध्यक्ष मतलूब अहमद, सीता राम शर्मा, लल्लन गुप्ता फ़ोटो ग्राफर , बलेजी के पूर्व प्रधान, शैलेश चौधरी उर्फ पप्पू जी किसान नेता जनार्दन सिंह लल्लन यादव हरेराम यादव आदि काफी संख्या में पत्रकार, एवं इलाके के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष श्री शशि कांत मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं छोटेलाल जी प्रदेश सम्प्रेक्षक ने संचालन किया। व्यवस्थापक डॉक्टर अमरजीत रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने श्री चौधरी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी जी संगठन के हीरा थे। उनके अभाव में संगठन में बड़ी रिक्तता आ गई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। मऊ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि चौधरी जी काफी मिलनसार व ईमानदार व्यक्ति थे। संगठन की चिंता उनको बराबर रहती थी। ऐसा व्यक्ति मिलना बड़ा कठिन है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री अम्बिका चौधरी के प्रतिनिधि शैलेश कुमार उर्फ पप्पू जी ने कहा कि वो हमारे पारिवारिक व्यक्ति थे। उनके अभाव में हम लोग अपने को अकेला महसूस कर रहे हैं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमान गंज बन्स बहादुर सिंह ने कहा कि वो हमारे परम् मित्रों में से थे। जब कभी मुलाकात होती थी तो वो मुस्करा कर ही मिलते हैं।
प्रदेश संपरिक्षक छोटेलाल जी ने बी पुष्पांजलि अर्पित कर अपना संबोधन दिया संबोधन में उन्होंने कहा कि हमने संगठन के रूप में एक नयाब हीरे को खो दिया है जिसकी क्षतिपूर्ति करना असंभव है परम आदरणीय चौधरी साहब हमेशा बहुत याद आएंगें!