एनटीपीसी बरौनी,द्वारा सीएसआर के तहत आईटीआई, बेगूसराय में दो स्मार्ट कंप्यूटर लैब स्थापित

Spread the love

बेगूसराय ।बेगूसराय जिले के सरकारी आईटीआई के उन्नयन के लिए, एनटीपीसी बरौनी ने अपनी सामुदायिक विकास पहल के तहत, सरकारी आईटीआई, बेगूसराय और सरकारी महिला आईटीआई, बेगूसराय में दो स्मार्ट कंप्यूटर लैब स्थापित की हैं जिसका उद्घाटन , जिला पदाधिकारी,  रोशन कुशवाहा द्वारा  राजीव खन्ना (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी बरौनी) एवं एनटीपीसी परियोजना के अधिकारीगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, आईटीआई प्रशासन और छात्रों के बीच किया गया। यह स्मार्ट कम्प्युटर लैब में कुल 100 ऑल-इन-वन कंप्यूटर सिस्टम, कंप्यूटर टेबल और कुर्सियों के साथ अब पूरी तरह कार्यशील है।

  इस शुभ अवसर पर, जिलाधिकारी  रोशन कुशवाहा ने साझा किया कि आई टी आई की भूमिका औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण है। इन संस्थानों में जो सिखया जायेगा वही कुशलता का विकास करेगा। इस दृष्टि से एनटीपीसी की स्मार्ट लैब की पहल सराहनीय है। आज के डिजिटल युग में यह सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने अन्य सामुदायिक कार्यों के लिये भी एनटीपीसी की सराहना की। राजीव खन्ना, (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी बरौनी) ने यह भी साझा किया कि, एनटीपीसी बरौनी परियोजना के आसपास स्थित समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि वे भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भागीदार/हितधारक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी बरौनी शैक्षणिक संस्थानों को स्कूल बैग, स्कूल डेस्क बेंच, पंखे, ग्रैफिटी पेंटिंग, कक्षाओं का निर्माण, शौचालय परिसर और कई अन्य पहल प्रदान करके सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। आज का यह कार्यक्रम भी स्मार्ट लैब के माध्यम से बच्चों को नए युग के अनुसार सीखने को प्रेरित करने को लेकर केंद्रित है।एनटीपीसी का दृढ़ विश्वास है कि बिजली उत्पादन और लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करने के व्यवसाय के अलावा समुदाय का विकास भी एक अभिन्न अंग है। इस पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ, एनटीपीसी बरौनी सामुदायिक आउटरीच पहल के माध्यम से स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए पूरी तरह से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (जो गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि को चिकित्सा सहायता प्रदान करती है), दिवयंगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने, संकट के समय राहत सामग्री, लोगों के लिए विभिन्न शैक्षिक/जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके, स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्पोनसोरशिप आदि जैसे प्रायोजन के रूप में अपनी पहुंच बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.