वाराणसी/ महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ निरीक्षक, नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षक विद्यासागर पाण्डेय को वार्षिक दिवस के अवसर पर उनके उत्कृष्ट कार्यकुशलता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा हेतु प्रशंसा पत्र एवं ब्रांज मेडल प्रदान किया गया है । उक्त दोनों कर्मचारी को रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक / सिविल इंजीनियर / जी / रेलवे बोर्ड श्री अजीत कुमार झा द्वारा रेल भवन नई दिल्ली में प्रशंसा-पत्र एवं ब्रांज मेडल प्रदान किया गया । जो बरेका के लिए गौरव की बात है ।
विदित हो कि यह प्रशस्ति पत्र (महानिदेशक से प्रशंसा पत्र) नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएं व होमगार्ड के वार्षिक दिवस के अवसर पर कार्यकुशलता एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए विभाग की ऊंची परम्पराओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए प्रदान किया जाता है । जो प्रत्येक राज्यों के साथ ही रेलवे के नागरिक सुरक्षा संगठन को भी प्रदान किया जाता है । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष संपूर्ण भारतीय रेलवे के 10 कर्मचारियों को प्रदान किया गया, जिसमें अकेले बरेका के 02 के दो कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है । ये बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के बेहतर कार्यकुशलता को दर्शाता है । ये बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ ही संपूर्ण बरेका को गौरवान्वित करता है । बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन एवं बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।