मुंबई, / इस सप्ताह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में दो शैक्षणिक संस्थानों का शुभारंभ हुआ। इनमें नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) और नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल अर्ली ईयर्स कैंपस (NMAJS EYC) शामिल हैं। इस पहल के साथ मुंबई शहर में अभिनव और भविष्य-उन्मुख शैक्षणिक अनुभव का उदय हुआ है।
लगभग 3 लाख वर्ग फुट में फैले NMAJS में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल शिक्षा (कक्षा 1 से 7) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जबकि 30,000 वर्ग फुट में फैले अर्ली ईयर्स कैंपस में प्री-स्कूल और किंडरगार्टन शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी परिसर में स्थित श्री धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) में कक्षा 8 से 12 के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और सर्वांगीण विकास केंद्रित शिक्षा प्रदान की जाती है।
इन तीनों संस्थानों में एक साथ 1000 से अधिक छात्र अध्ययन करेंगे और समग्र एवं भविष्य के लिए तैयार करने वाली शिक्षा प्राप्त करेंगे। NMAJS की वाइस-चेयरपर्सन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की पूर्व छात्रा, श्रीमती ईशा अंबानी पीरामल, NMAJS स्कूल का नेतृत्व करते हुए अपनी दृष्टि प्रस्तुत कर रही हैं। NMAJS परियोजना छात्रों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें एक अद्वितीय सीखने की शैली प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। यह बच्चों को उनकी पूरी क्षमता को निखारने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी।
इस उद्घाटन समारोह में, श्रीमती ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, “मैंने ऐसे स्थान का सपना देखा था जो हमें हमारे भावनात्मक सर्वश्रेष्ठ सामूहिक प्रयासों के लिए प्रेरित करे, जिससे हम मिलकर एक मजबूत और मुक्त समुदाय का निर्माण कर सकें। इस स्कूल की पारदर्शी संरचना इसका प्रमाण है। यहाँ केवल सीखने के लिए ही नहीं, बल्कि मिलकर विकास करने और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनने पर जोर दिया जाता है।”
बच्चों में उत्सुकता, जिज्ञासा और मूल्यों के महत्व पर जोर देते हुए श्रीमती ईशा ने कहा, “इससे वे जीवन भर कुछ न कुछ सीखते रहेंगे। इस नए स्थान पर आप अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ सहयोग करके लगातार कुछ नया बनाते और निर्माण करते रहेंगे। इस स्कूल की विशेषता है पारदर्शिता; जब दीवारें पारदर्शी होती हैं, तो हम ईमानदारी, सच्चाई, सम्मान और करुणा जैसे मूल्यों के साथ जीते हैं। भविष्य चाहे जहाँ भी ले जाए, लेकिन बच्चों, तुम्हें इस जगह से जीवन में सीखने और आगे बढ़ने की कला ले जानी चाहिए।”
इस अवसर पर संस्थान की संस्थापक और चेयरपर्सन, श्रीमती नीता अंबानी ने कहा, “जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हमें हमारी दो दशकों की यात्रा दिखाई देती है, जिसमें हम DAIS को एक खुशी से भरे स्कूल के रूप में विकसित करने में सफल रहे, जहाँ हमेशा उत्कृष्टता की संस्कृति देखने को मिली। यहाँ हमने अपने रूप को लगातार नया और दूरदर्शी बनाया। इसी तरह हम NMAJS को भी अनंत शिक्षा के मंदिर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”