आसनसोल।ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के निदेशक (तकनीकी), नीलाद्री रॉय ने 17 और 18 दिसंबर 2024 को राजमहल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पुनर्वासन और परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए।
निदेशक रॉय का स्वागत राजमहल क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद,उन्होंने सुरभि क्लब में विभागाध्यक्षों,पुनर्वासन व विस्थापन दल के अधिकारियों और आउटसोर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्पादन और पुनर्वासन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निदेशक महोदय ने डुमरिया कद्दू टोला पुनर्वासन स्थल का निरीक्षण किया और कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने हुर्रा ‘C’ परियोजना का दौरा किया, जहां उनका स्वागत परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने निर्माणाधीन नए CHP साइट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को सुझाव एवं निर्देश दिए।
रॉय ने राजमहल परियोजना के अंतर्गत तालझारी पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच, BLS साइट और दीप माइन्स का दौरा किया। उन्होंने उत्पादन, उत्पादकता और सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।
इस दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक, विभागाध्यक्षों और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।