सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कार्यालय कामकाज की सुगमता एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने तथा राजभाषाहिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला मेंहिंदी के प्रख्यात विद्वान डा राजेंद्रप्रसादमिश्र, पूर्व महाप्रबंधक (राजभाषा), एनटीपीसी लिमिटेड/ पूर्व महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस/पूर्व कुलसचिव, महात्मा गाँधी हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा/पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर, जे. एन. यू द्वारा कार्यालय के कामकाज में प्रयोग होने वाली हिंदी भाषासंबंधीनियम,अधिनियम,सहज-सरल हिंदी प्रयोग सहित हिंदी के व्याकरणिक गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत चारसत्रों मेंएनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारीगण,वरिष्ठअधिकारीगणको व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक ने डा राजेंद्र प्रसाद मिश्र के राज भाषा हिंदी प्रशिक्षण की अभिनवशैली की अत्यंत सराहना की| इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली राजभाषा नियम एवं अधिनियम के अनुसार सभी कार्यालय कार्यहिंदी में करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि राजभाषा हिंदी का अनुपालन हमारा सांविधानिक दायित्व है एवं नैतिक दायित्व भी | दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला में बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए. के. सिंह महाप्रबंधक(प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डा एस के खरे महाप्रबंधक (चिकित्सासेवाए), जोसेफ बास्टियन महाप्रबंधक (ए डी एम), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), बी के सिकदर विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), सभी वरिष्ठ अधिकारीगण,कर्मचारीगण अलग-अलग सत्रों में उपस्थित रहे एवं हिंदी कार्यशाला से लाभान्वित हुए|