अगले तीन साल के लिए हुआ कार्यसमिति का गठन
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे प्रोमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में ऑफिसर क्लब पंचकुइया रोड नई दिल्ली में भारतीय रेल प्रोमोटी आफिसर्स फेडरेशन की दो दिवसीय वार्षिक जनरल बैठक – 2024 के आयोजन का शुभारंभ फेडरेशन के वर्तमान अध्यक्ष अमित जैन एवं सेक्रेटरी जनरल एच सी यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर भारतीय रेल के विभिन्न जो़नों एवं कारखानों से प्रोमोटी ऑफिसर्स ने उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया। बैठक के दौरान विभिन्न जो़नों एवं कारखानों से आए प्रतिनिधियों ने प्रोमोटी ऑफिसर्स के कैरियर प्रोग्रैशन से संबंधित सभी विषयों पर अपने विचार रखे एवं आगे की कार्य योजना बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
इस बैठक में फेडरेशन की अगले तीन साल की कार्यकारी समिति के लिए चुनाव भी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में जहां फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल तथा वित्त सेक्रेटरी के पद पर अमित जैन एवं वी के भारती को निर्विरोध चुना गया वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सेक्रेटरी पदों के लिए हुए मतदान में क्रमशः दीपक राज, मंगेश काशीमकर एवं जतिन्दर कुमार ने सफलता प्राप्त की।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी कुलतार सिंह ने बताया कि इस दौरान फेडरेशन ने अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों को भी कोर समिति की सदस्यता में शामिल करना तथा 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत होने वाले वर्तमान सेक्रेटरी जनरल एच सी यादव को सलाहकार के पद पर नियुक्त करना भी सुनिश्चित किया।