आसनसोल। बुधवार को संक्तोरिया में स्थित ईसीएल के दिशरगढ़ क्लब परिसर में चल रही दो दिवसीय कोल इंडिया इंटर कंपनी शतरंज प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
दो दिन चली इन शतरंज प्रतियोगिताओं में विभिन्न कंपनियों से आये कुल 62 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टूर्नामेंट को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान दिया। इस टूर्नामेंट मे सीआईएल व मेज़बान ईसीएल समेत कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियों एवं एससीसीएल के खिलाड़ियों ने भाग लिया|
टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों के मध्य शतरंज के मुक़ाबले आयोजित किये गए। टीम वर्ग मे, उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर डबल्यूसीएल की टीम प्रथम, एससीसीएल के टीम द्वितीय, तथा एसईसीएल की टीम तृतीय स्थान पर रही। व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी मे डबल्यूसीएल के स्वामीनाथन सबसे अधिक अंक प्राप्त करके अंक तालिका में प्रथम स्थान पर, एससीसीएल के एम॰ महेदर द्वितीय व एसईसीएल से आए प्रमोद बेहरा तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समारोह के अंत में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा के साथ निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी)योजना एवं परियोजना नीलेन्दु कुमार सिंह एवं निदेशक(तकनीकी)संचालन श्री नीलाद्रि राय की गरिमामयी उपस्थिती रही। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए पी पंडा ने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होने ईसीएल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के लिए आयोजकों की भी सराहना की।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (कल्याण एवं सीएसआर) बी. के. झा समेत ईसीएल के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, कॉर्पोरेट जेसीसी के सदस्यगण, वेलफेयर बोर्ड के सदस्यगण, विभिन्न श्रम संघों के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।