अनपरा सोनभद्र। हिण्डालको रेनुसागर के आवासीय परिसर स्थित आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज में 7 दिसंबर से दो दिवसीय शरद मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 7 दिसंबर को सायं 5 बजे होगा और यह 8 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने रेनुसागर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मेले में आने की अपील की। मेले में विभिन्न मनोरंजन गतिविधियाँ, स्टॉल्स और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रथम स्थान पर साइकिल, द्वितीय स्थान पर ट्रॉली बैग (तीन सेट), और तृतीय स्थान पर एयर फ्रायर शामिल हैं।दिशिता महिला मंडल ने सभी से मेले का आनंद उठाने और इनाम जीतने का अवसर पाने का आग्रह किया।